30 मई 2024 का करेंट अफेयर्स |Today Current Affairs :

30 मई 2024 का करेंट अफेयर्स |Today Current Affairs

भारतीय टीम के
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या की प्रॉपटी का कितने % मिलेगा नताशा को, विश्व भूख दिवस मनाया गया, भूख दिवस की थीम,परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता, TCS ने वर्गन बैंक के साथ किया समझौता - कुवैत का बैंक है तो इसी तरह के डेली करेंट अफेयर्स पाने के लिए आप इस BD STUDY POINT में बने रहें सबसे आगे ।

30 मई 2024 का करेंट अफेयर्स |Today Current Affairs :

BD STUDY POINT रखें आपकों सभी प्रकार की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी में सबसे आगे तो इसी तरह के CURRENT AFFAIRS पाने के लिए बने रहें , और करते रहे.....भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या की प्रॉपटी का कितने % मिलेगा नताशा को, विश्व भूख दिवस मनाया गया, भूख दिवस की थीम,परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता, TCS ने वर्गन बैंक के साथ किया समझौता - कुवैत का बैंक है तो इसी तरह के डेली करेंट अफेयर्स पाने के लिए आप इस BD STUDY POINT में बने रहें सबसे आगे ।

CURRENT AFFAIRS :

  • 1.) भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक को अपनी कितने % पॉपर्टी अपनी पत्नी नताशा के नाम करनी होगी ?
  • 50 %
  • 60 %
  • 70 %
  • 80%
  • 2.) हाल ही में विश्व लंगर दिवस कब मनाया गया ?
  • 26 MAY
  • 27 MAY
  • 28 MAY
  • 29 MAY
  • 3.) वह किस देश की महिला है जिसने हाल ही में एक सीजन में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एबरेस्ट पर तीन बार चड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया ?
  • भारत
  • नेपाल
  • भूटान
  • पाकिस्तान
  • 4.) हाल ही में WHO ने किस जगह (वॉक द टॉक) योग सत्र कार्यकम का आयोजन किया है ?
  • पेरिस
  • जिनेवा
  • नई दिल्ली
  • मुम्बई
  • 5.) हाल ही में कजाकिस्तान ने कहॉ परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
  • वियना
  • तास्कंद
  • लंदन
  • अस्ताना
  • 6.) भारत में हाल ही में कहाँ की राज्य सरकार ने गुटका और पानमसाला पर एक साल के लिए बेन लगा दिया है ?
  • गुजरात
  • ओडिसा
  • तेलंगाना
  • सिक्किम
  • 7.) वर्गन बैंक किस देश की बैंक है जिसनें हाल ही में TCS के साथ समझौता किया ?
  • कुवैत
  • जापान
  • आस्टेलिया
  • न्युजीलैंड

सही उत्तर :-

1.) 70%

2.) 28 MAY

3.) नेपाल

4.) जिनेवा

5.) वियना

6.) तेलंगाना

7.) कुवैत


करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न :-

नासा की स्थापना कब हुई थी ?

1 अक्टूबर 1958 को

नासा का मालिक कौन है ?

नासा एक ऐसी एजेंसी है, जो अपने आप में स्वतंत्र है यु नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम के साथ-साथ बहुत ही संघीय राज्य में अपनी जिम्मेदारी निभाती है, जो सरकार के एरोनॉटिक्स और अंतरिक्ष विज्ञान के लिए मुख्य भूमिका निभाता है इसकी स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ड्वाइट डी. आइजनहावर ने 1 अक्टूबर 1958 को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एक्ट के तहत की थी।

नासा कहाँ स्थित है ?

नासा का मुख्यालय - वाशिंगटन (संयुक्त राज्य अमेरिका) में है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.